नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी प्रवक्ता ऋतुराज झा (Aam Aadmi Party spokesperson Rituraj Jha) को एक टीवी बहस के दौरान उकसाने पर अपशब्द कहे जाने की निंदा करते हुए भारतीय जनता पार्टी सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) ने अपनी ही पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shahzad Poonawala) को नसीहत दी है और कहा है कि उन्हें बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।
पढ़ें :- मिल्कीपुर में कोई व्यक्ति नहीं, पीडीए का प्रतिनिधि लड़ रहा, यह उपचुनाव देश के उपचुनावों के इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव होगा : अखिलेश यादव
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के एक बयान से नया सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि पूनावाला ने पूर्वांचली समुदाय के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग कर दिल्ली में रह रहे लाखों पूर्वांचलियों का अपमान किया है।
मनोज तिवारी ने की निंदा
Delhi: During the BJP candidate from the Ghonda Assembly seat, Ajay Mahawar's nomination rally, BJP MP Manoj Tiwari says, "Today, we are filing nominations for nearly thirty-eight seats in Delhi. Right now, I am in Ghonda. We are about to head out for Ajay Mahawar's nomination.… pic.twitter.com/omolZfrJUP
— IANS (@ians_india) January 15, 2025
पढ़ें :- NEET-UG 2025: NTA ने किया ऐलान, पेन और पेपर मोड में ही होगी परीक्षा
बीजेपी सांसद तिवारी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “हर पार्टी के सदस्यों को जाति, राज्य या समुदाय के लिए किसी को निशाना बनाने से बचना चाहिए। मैं शहजाद पूनावाला द्वारा (टीवी कार्यक्रम में) कहे गए शब्दों की कड़ी निंदा करता हूं। कोई आपको कितना भी उकसाए, पार्टी उम्मीद करती है कि उसके कार्यकर्ता संवेदनशील रहें और मर्यादा बनाए रखें। पार्टी संज्ञान लेगी, मुझे विश्वास है और मैं भी चाहता हूं कि शहजाद पूनावाला माफी मांगें।
BJP पूर्वांचल के लोगों को गाली दे रही है।
मैथिली ब्राह्मण समाज के पूर्वांचली नेता विधायक @MLARituraj को राष्ट्रीय चैनल पर BJP प्रवक्ता पूनावाला ने गाली दी।
ये पूर्वांचल का अपमान है।
ब्राह्मण समाज का अपमान है।
गाली का बदला वोट से लो।
करवाल नगर से @manojtyagi63 को जिताओ pic.twitter.com/m8DHPTd95O— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) January 15, 2025
पढ़ें :- सीएम योगी के आदेश पर भारी स्वास्थ्य विभाग, अयोध्या मेडिकल कॉलेज के भ्रष्ट प्रिंसिपल पर दो सप्ताह बाद लिया एक्शन
एक टीवी डिबेट शो (TV debate shows)में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) प्रवक्ता ऋतुराज झा और भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाल ने एक दूसरे के उपनाम को बिगाड़ने की कोशिश की। ‘आप’ का आरोप है कि शहजाद पूनावाला ने झा उपनाम को लेकर अपशब्द कहा। वहीं, शहजाद पूनावाला ने इसे अपने खिलाफ एक झूठा अभियान बताते हुए अनशन का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी जब तक अपने झूठ के लिए माफी नहीं मांग लेती है वह अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे, भले ही उनकी जान चली जाए। पूनावाला ने कहा कि पहले उन्हें दो बार ‘चूनावाला’ कहा गया था।
एक न्यूज चैनल पर ‘दिल्ली के स्कूलों को धमकी में अफजल प्रेमी एनजीओ और राजनीतिक दल के कनेक्शन’ के मुद्दे पर बहस चल रही थी। इस दौरान ऋतुराज झा और शहजाद पूनावाला के बीच तीखी बहस हो रही थी। दोनों एक दूसरे पर आक्रामक तरीके से बरस रहे थे। इस दौरान ऋतुराज झा ने शहजाद पूनावाल को दो बार चूनावाला कहा। इसके जवाब में भाजपा प्रवक्ता भी भड़क गए और उन्होंने ऋतुराज के उपनाम के साथ एक टिप्पणी की जिसे आम आदमी पार्टी पूर्वांचलियों के लिए गाली बता रही है।
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh) ने एक्स पर लिखा, ‘बीजेपी पूर्वांचल के विधायक भाई ऋतुराज झा को राष्ट्रीय चैनल पर गाली दे रही है। मैथिल ब्राह्मण समाज बीजेपी से इस गाली का बदला लेगा। ये पूर्वांचलियों का घोर अपमान है।’ आप के कई नेताओं ने 6 सेकेंड की एक क्लिप के साथ शहजाद पूनावाला और भाजपा की घेराबंदी शुरू कर दी। दिल्ली में पूर्वांचल के वोटर्स की अच्छी आबादी को देखते हुए दोनों ही दल खुद को पूर्वांचल प्रेमी और दूसरे को विरोधी साबित करने में पिछले काफी समय से जुटे हुए हैं।
मुझे कुछ हो गया तो…, शहजाद पूनावाला ने छोड़ा अन्न जल
Dear friends,
If i die – @AamAadmiParty is solely responsible for it..
पढ़ें :- रोहित शर्मा जा सकते हैं पाकिस्तान! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ओपनिंग सेरेमनी में होंगे शामिल
I am starting a fast unto death because of the lies spread against me by AAP and for my character assassination until AAP proves i abused anybody.
Shri @MediaHarshVT , Aishwarya Kapoor of Republic know the… pic.twitter.com/cFQYAcnSep
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) January 14, 2025
आप के आरोपों के बाद शहजाद पूनावाल (Shahzad Poonawala) ने एक्स पर एक वीडियो डालकर ऐलान किया कि वह तत्काल प्रभाव से अन्न जल छोड़ रहे हैं और तब तक इसे ग्रहण नहीं करेंगे जब तक आम आदमी पार्टी अपने झूठे आरोपों को लेकर माफी नहीं मां लेती है। पूनावाला ने कहा कि वह आप दफ्तर के बाहर जाकर अनशन करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें कुछ हो जाता है तो इसकी जिम्मेदार आम आदमी पार्टी होगी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हमेशा झूठ बोलने वाली और गाली गलौच में विश्वास करने वाली आम आदमी पार्टी उनके खिलाफ एक बड़ा झूठा अभियान चला रही है। पूनावाला ने वायरल वीडियो क्लिप पर सफाई देते हुए कहा कि पहले दो बार उनके उपनाम को बिगाड़ा गया था जिस पर उन्होंने एक टिप्पणी की, लेकिन वह गाली नहीं थी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में हिम्मत है तो पूरा वीडियो लोगों को दिखाए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक पसमांदा मुस्लिम को टारगेट कर रही है।
दिल्ली में बड़ी तादाद में रहते हैं पूर्वांचली
बता दें कि दिल्ली में कुल 1.5 करोड़ मतदाताओं में एक तिहाई पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से आने वाले पूर्वांचली हैं, जो कम से कम 20 विधानसभा क्षेत्रों के परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं। बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ही पूर्वांचली समुदाय को लुभाने की कोशिश कर रही हैं।