नई दिल्ली। पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने बरेली जनपद (Bareilly District) की बहेड़ी कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बहेड़ी पुलिस के खिलाफ आए दिन मिल रहीं शिकायतों को लेकर भाजपा सांसद (BJP MP) ने डीजीपी (DGP) को पत्र लिखा है। जिसमें आरोप लगाया कि पुलिस की मिलीभगत से बहेड़ी क्षेत्र में नशे और जुआ का काला कारोबार फल फूल रहा है। उन्होंने डीजीपी से पुलिस (DGP Police) के खिलाफ जांच कराने की मांग की है।
पढ़ें :- यूपी में ही डीजीपी चयन के फैसले पर बोले अखिलेश यादव, 'ये दिल्ली से लगाम अपने हाथ में लेने की कोशिश तो नहीं...'
सांसद वरुण गांधी (MP Varun Gandhi) ने कहा है कि बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र (Bahedi Assembly Constituency) से आए दिन पुलिस की शिकायतें मिल रही हैं। पुलिस के संरक्षण में गोकशी, जुआ और नशे का कारोबार चल रहा है, जिससे युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद हो रहा है। क्षेत्र के लोगों के साथ बहेड़ी कोतवाली पुलिस (Bahedi Kotwali Police) का रवैया ठीक नहीं है। कोतवाली में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। बहेड़ी क्षेत्र में हो रहे अवैध धंधों पर कार्रवाई न होना चिंता की विषय है।
क्षेत्रीय लोगों ने भाजपा सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) से बहेड़ी पुलिस (Bahedi Police) की शिकायत कर जांच कराने की मांग उठाई। इस पर सांसद ने डीजीपी को पत्र लिखा। सांसद ने मामले का संज्ञान लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए बहेड़ी पुलिस (Bahedi Police)के खिलाफ गोपनीय जांच कराई जाए। उन्होंने बरेली एसएसपी (Bareilly SSP) को भी पत्र की एक प्रति भेजी है। यहां पर बता दें कि बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र (Bahedi Assembly Constituency) पीलीभीत संसदीय क्षेत्र (Pilibhit Parliamentary Constituency) का हिस्सा है।
किला क्षेत्र में पूर्व पार्षद का वीडियो वायरल
पढ़ें :- Bahraich Violence : योगी सरकार का बड़ा एक्शन, एडिशनल एसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी पर गिरी गाज, इनको मिली जिम्मेदारी
किला थाना क्षेत्र (Fort Police Station Area) के छावनी इलाके में एक पूर्व पार्षद प्रत्याशी जुआ करा रहा है। वह हिस्ट्रीशीटर भी है। जुआ खेलते और शराब पीते वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जुआरियों की तलाश शुरू कर दी है। किला थाना क्षेत्र के छावनी इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने पोस्ट किया। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि कई लोग घेरा बनाए बैठे हैं। कुछ लोग खड़े भी हैं। बीच में ताश के पत्ते रखे हैं। लोग दांव लगा रहे हैं। शराब पीने के साथ आपस में झगड़ भी रहे हैं।
आरोप है कि यह जुआ एक हिस्ट्रीशीटर और पूर्व पार्षद प्रत्याशी रहा युवक करता है। जुआ के फड़ से उसे कमाई होती है। किला इंस्पेक्टर राजीव कुमार (Fort Inspector Rajeev Kumar) ने बताया कि जुआरियों को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई हैं। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।