Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सभी राष्ट्रीय महासचिव भी मौजूद

पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सभी राष्ट्रीय महासचिव भी मौजूद

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे हैं। इस दौरान नड्डा के साथ सभी राष्ट्रीय महासचिव भी मौजूद थे। चर्चा है कि, इस मुलाकात के पीछे यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की रणनीति को देखा जा रहा है।

पढ़ें :- Muzaffarpur Murder: दबंगों के खिलाफ गवाही देना पड़ा भारी; बाप-बेटे और पोते को घर में घुसकर मारी गोली

बता दें कि इससे पहले कल यानी शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मोर्चों के अध्यक्षों से मुलाकात की थी। यह मुलाकात करीब चार घंटे तक चली थी।  इस बैठक के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी महासचिव (संगठन) बीएल संतोष भी उपस्थित थे।

भाजपा के मोर्चा अध्यक्षों द्वारा लॉकडाउन के दौरान उन्हें दिए गए कार्य की समीक्षा बैठक के तुरंत बाद पीएम मोदी के आवास पर यह बैठक हुई थी। गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी दिनों से फेरबदल की अटकलें लगाईं जा रहीं हैं। इनके बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष और पीएम मोदी की मुलाकात के पीछे भी कई वजह बताई ज रही है।

 

पढ़ें :- लॉरेन पॉवेल से 'कमला' हो गईं Steve Jobs की पत्नी, संतों ने दिया अच्युत-गोत्र
Advertisement