नई दिल्ली। विवादित बयान के कारण चौतरफा घिरीं भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निलंबित किया गया है। एक टीवी डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने कथित तौर पर पैगम्बर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया था।
पढ़ें :- Video : पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, TTP के लड़ाकों ने पाक मिलिट्री बेस पर किया कब्जा
इसके साथ ही नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) को भी पार्टी की सदस्यता से निलंबित किया गया है। नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) , दिल्ली बीजेपी के मीडिया हेड हैं। बता दें कि, नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर शुक्रवार को कानपुर में तनाव बढ़ा। इसके बाद वहां पर हिंसा हुई।
वहीं, रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने ऐसे बयानों को लेकर पल्ला झाड़ लिया है। पार्टी ने कहा है कि बीजेपी सभी धर्मों का सम्मान करती है। पार्टी किसी भी धर्म के व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है। हालांकि, पार्टी ने अपने बयानों में नूपुर शर्मा का जिक्र नहीं किया है।