Tajinder Bagga Arrest: बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल बग्गा (BJP spokesperson Tejinder Pal Bagga) को शुक्रवार की सुबह पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद सियासी भूचाल (Political Ruckus) आ गया है। वहीं बग्गा के पिता प्रीतपाल (Father Preetpal) ने पूरा घटनाक्रम बताया। उन्होंने कहा कि आज सुबह मैं और मेरा बेटा तेजिंदर घर पर थे। सबसे पहले 2 पुलिसवाले घर पर आए। इसके बाद पंजाब के 10 से 15 पुलिसकर्मी आ गए। उन्होंने मेरे चेहरे पर पंच मारा। उन्होंने तेजिंदर के बारे में पूछा और उसे गिरफ्तार करके ले गए।
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
तेजिंदर पाल बग्गा (Tejinder Pal Bagga) की गिरफ्तारी के बाद पिता प्रीतपाल जनकपुरी थाने में पहुंचे। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिसकर्मी (Punjab Police) उनके बेटे को किस तरह गिरफ्तार करके ले गए। बेटे की गिरफ्तारी से बेचैन पिता ने कहा कि घर पर जो पुलिस आई थी वह दिल्ली की नहीं थी। बता दें कि आज सुबह पंजाब पुलिस (Punjab Police) बग्गा के घर गई और उसे उठाकर ले गई। पंजाब पुलिस (Punjab Police) के तीन पुलिस वाले जनकपुरी थाने पहुंचे और जानकारी दी। इसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पंजाब पुलिस (Punjab Police) से पूछ रही है कि आपने हमें इस मामले में पहले जानकारी क्यों नहीं दी?
Arvind Kejriwal’s brazen misuse of Punjab police to target political opponents is not unexpected. He had been raging for this. But this won’t go down well. We will fight to secure every single karyakarta of ours and ensure that Kejriwal learns how to handle power the hard way…
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 6, 2022
पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग
वहीं तेजिंदर की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी (BJP) नेताओं ने पंजाब की मान सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता अमित मालवीय (BJP leader Amit Malviya) ने कहा कि राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा पंजाब पुलिस (Punjab Police) का खुलेआम दुरुपयोग हो रहा है। लेकिन यह ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम अपने हर एक कार्यकर्ता को सुरक्षित करने के लिए लड़ेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि केजरीवाल यह सीखें कि सत्ता को कैसे संभालना है? उधर, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Delhi BJP President Adesh Gupta) जनकपुरी थाने पहुंच गए।