पर्दाफाश न्यूज ब्यूरो महराजगंज ::सीमावर्ती क्षेत्रों में कम बारिश और ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए नौतनवा के ब्लॉक प्रमुख एक अभियान चलाकर जगह जगह पौधारोपण कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज गुरुवार की सुबह नौतनवा ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया अपनी योगा टीम को लेकर नौतनवा के दोमुहान घाट पर स्थित एसएसबी 66 वी वाहिनी के जवानों के साथ उन्होंने एसएसबी हेड क्वार्टर सहित आसपास के क्षेत्रों में पौधारोपण कर लोगों को प्रत्येक घरों में पौधारोपण करने का संदेश दे रहे है।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
श्री मद्धेशिया ने यह भी कहा कि जिस तरह से शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में वाटर लेवल की कमी हो रही है. बारिश नहीं हो हो रहा है यह चिंता का विषय है। हम सभी को संकल्प लेना चाहिए पेड़ पौधा लगाने के लिए सबको जागरूक करें।
इस मौके पर मुख्य रूप से किशोर मद्धेशिया, दिलीप, ओंकार मद्धेशिया, युवा समाजसेवी रामकरन यादव,रामचंद्र, सोनू सहित एसएसबी के जवान मौजूद रहे।