Bobby Kataria Video: सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक व्यक्ति प्लेन में बैठकर स्मोकिंग करता दिख रहा है। वायरल वीडियो पिछले जनवरी महीने का बताया जा रहा है। वहीं, इस वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम बॉबी कटारिया बताया जा रहा है।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
वायरल वीडियो को लोगों ने उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अमित शाह को टैग कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस पर सिंधिया ने एक यूजर के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि ऐसी गलत हरकतों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं उड्डयन महानिदेशालय की ओर से बताया गया कि यह वीडियो पुराना है और उस वक्त बलविंदर कटारिया उर्फ बॉबी कटारिया के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया गया था।
इस देश में एयरपोर्ट पर सुरक्षा का हाल ये है । @AmitShah जी @AmitShah जी ये व्यक्ति सरेआम देश के क़ानून की धज्जियाँ उड़ा रहा है ।कितनी चूक है सुरक्षा में ये कारनामा । pic.twitter.com/JybE1EnGJh
— Umesh Kumar (@Umeshnni) August 10, 2022
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
मीडिया रिपोर्ट की माने तो बॉबी कटारिया ने 23 जनवरी 2022 को दुबई से मुंबई की यात्रा की थी। तभी का ये वीडियो है, जिसमें बलविंदर कटारिया ने अपने सोशल मीडिया पेज से हटा दिया है। अथॉरिटी ने कहा, वीडियो अब बलविंदर के फेसबुक या इंस्टाग्राम पेज पर उपलब्ध नहीं है। उसके खिलाफ पहले से ही ऐक्शन लिया जा चुका है।
टिकटॉक स्टार है बॉबी कटारिया
बता दें कि, बॉबी कटारिया सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है। इसके साथ ही बॉबी कटारिया बॉडी बिल्डर भी बताया जाता है। सोशल मीडिया पर उसके खूब फैंस हैं। वह टिकटॉक पर भी काफी फेमस रहा है। लेकिन उस पर बैन लगने के बाद उसने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करने शुरू कर दिए थे।