BOI recruitment 2023: बैंक में काम करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए नौकरी का शानदार मौका सामने आया है। बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर पद पर भर्ती निकाली है।
पढ़ें :- NABARD Recruitment: NABARD ने BMO के पद पर निकाली भर्ती, ये डिग्री वाले आज ही करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन से पहले पदों से संबंधित जानकारी लेनी होगी। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 25 फरवरी 2023 तक जारी रहेगी। बता दें कि 500 पदों पर भर्ती निकली है।
इतनी होनी चाहिए आयु
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का बताई गई आयु सीमा के अंदर होना जरूरी है। उम्मीदवारों की कम से कम आयु सीमा 20 साल और अधिक से अधिक आयु सीमा 29 साल होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इतना है आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को फीस देनी होगी। सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 850 रुपये है। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 175 रुपये हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखें।
इतनी है आवेदन फीस
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस देनी होगी। आवेदन फीस के रुप में सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों को 850 रुपये देने होंगे, वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 175 रुपये आवेदन फीस के रूप में देने होंगे।
पढ़ें :- Ordnance Factory Recruitment: बिना परीक्षा के नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ऐसे जड़ें आज ही करें अप्लाई
इन पदों पर निकली है भर्ती
यह भर्ती अभियान 500 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनमें से 350 रिक्तियां जनरल बैंकिंग स्ट्रीम में क्रेडिट ऑफिसर के पद के लिए हैं, और 150 रिक्तियां स्पेशलिस्ट स्ट्रीम में आईटी ऑफिसर के पद के लिए हैं।
ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाएं होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें इसके बाद, “बैंकिंग और वित्त में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीबीएफ) परियोजना संख्या 2022-23/3 नोटिस दिनांक 01.02.2023 पास करने पर जेएमजीएस- I में परिवीक्षाधीन की भर्ती” पर क्लिक करें।