Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. BOLLYWOOD DHAMAKA: दीपिका पादुकोण के को-स्टार पर लगा रेप का आरोप, कर लिए गये गिरफ्तार

BOLLYWOOD DHAMAKA: दीपिका पादुकोण के को-स्टार पर लगा रेप का आरोप, कर लिए गये गिरफ्तार

By प्रिन्स राज 
Updated Date

BOLLYWOOD DHAMAKA: दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म (Xxx)  में नजर आ चुके एक्टर क्रिस वू (CRIS WOO)पर रेप का गंभीर आरोप लगा है। जिसके बाद उन्होंने चीन (CHIN)में गिरफ्तार कर लिया गया है। चीन की पुलिस ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि 30 वर्षीय कैनेडियन शख्स(Kainedian) जो गिरफ्तार किया गया है, जिसका सरनेम ‘वू’ (WOo)है। उन पर रेप करने का शक है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स(Media Reports) में बताया जा रहा है कि ये चीनी मूल के पॉप सिंगर और एक्टर क्रीस वू हैं। इस मामले में फिलहाल जांच की जा रही है।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
Advertisement