BOLLYWOOD NEWS: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला(Actresses Urvashi Rautela) निश्चित रूप से आपको अपने जिमिंग शेड्यूल(Jiming Shedual) के लिए कुछ गोल्स(Gols) दे सकती हैं। उर्वशी रौतेला अपने बोल्ड फैशन चाइसेस और डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री ने बी-टाउन (B Town)में आउटसाइडर (out sider) होने के बावजूद अपने लिए एक नाम बनाया है और कुछ ही समय में उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स(Social Media Post) वायरल हो जाते हैं।उर्वशी रौतेला अपनी सेहत(Health) का ध्यान रखने के लिए बोहोत मेहनत करती हैं, और उन्होंने हाल ही में रेसिस्टेंस बैंड्स(resistance Band) के साथ वर्टिकल जंप स्क्वैट्स(Jump Stakts) करते हुए खुद का एक वीडियो शेयर(vedio share) किया है।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
उर्वशी रौतेला ने एक चमकदार ऊँची काली लेग्गिंग्स, हरा टैंक टॉप और काले जूतों का एक एथलेटिक पोशाक पहना है। उर्वशी रौतेला ने बैंडेड स्क्वैट्स के अभ्यास के लाभों को भी साझा किया है। वह इस समय अपनी आने वाली एक्शन फिल्म के लिए कड़ी ट्रेनिंग से गुजर रही हैं। उर्वशी रौतेला जल्द ही गैल गैडट के ट्रेनर मैग्नस लिगडबैक द्वारा प्रशिक्षित होने के लिए स्वीडन के लिए उड़ान भरेगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो, उर्वशी रौतेला जल्द ही जियो स्टूडियोज की वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में रणदीप हुड्डा के साथ लीड रोल में नजर आएंगी।