Bollywood Tahalka: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपने डांस मूव्स और जोरदार एक्शन से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। हालांकि इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है, क्योंकि करियर की शुरुआत में उन्हें लुक्स के चलते काफी ट्रोल किया गया था। ऐसे में अब अरबाज खान (Arbaaz Khan) के टॉक शो पिंच (Pinch) में हीरोपंती एक्टर ने इस बारे में खुलकर बात की। इस दौरान टाइगर ने कहा, ‘फिल्म की रिलीज के पहले भी मुझे लुक्स के लिए बहुत ट्रोल किया जाता था।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
लोग कहते थे- ये हीरो है या हीरोइन… ये तो जैकी दादा (जैकी श्रॉफ) का बेटा लगता ही नहीं है।’ एक ट्रोल ने कहा- आपके पास सब कुछ है, बस ढाढ़ी नहीं है’, जिस पर टाइगर अपने बियर्ड लुक की ओर इशारा करते हुए कहते हैं- ये क्या है भाई। टाइगर ने आगे कहा, ‘अगर आप ट्रोल हो रहे हैं तो आप असरदार हैं, मैं आज जो भी हूं, दर्शकों की वजह से हूं… आपके दिलों में मैं बना रहूं, बस यही काफी है मेरे लिए।