Bollywood Vijayadashmi Special: विजयादशमी (Vijayadashmi) के दिन को बेहद पावन माना जाता है। इसी दिन प्रभु श्रीराम ने लंकापति रावण का विनाश (The destruction of Lankapati Ravana) किया था। इसलिए विजयादशमी (Vijayadashmi) को बुराई पर अच्छाई का दिन भी कहा जाता है। प्रभु श्रीराम से संबंधित तमाम घटनाओं का जिक्र रामायण में किया गया है। रामायण संस्कृत का एक महाकाव्य (Ramayana a Sanskrit epic) है जिसकी रचना ऋषि वाल्मीकि ने की थी।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
वही आज दशहरे के विशेष दिन पर हर कोई एक-दूसरे को बधाई देता है। विजयादशमी (Vijayadashmi) के विशेष अवसर पर कई बॉलीवुड स्टार्स भी अपने प्रशंसकों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। बॉलीवुड के मशहूर महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने सभी प्रशंसकों को विजयादशमी की शुभकामनाएं (happy vijayadashmi) दी हैं।
प्रेम, शांति और ख़ुशियों के साथ, आपके जीवन में हमेशा सत्य की जीत हो।आप सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ।#दशहरा #विजयदशमी pic.twitter.com/BjVY7rBaNQ
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) October 15, 2021
पढ़ें :- Karishma Tanna hot pic: करिश्मा तन्ना ने ब्लैक आउटफिट में कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने
वहीं अभिषेक बच्चन ने भी अपने ट्विटर अकांउट पर प्रशंसकों के जीवन में प्रेम, शांति तथा खुशियों की कामना करते हुए विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। वही जन्नत फिल्म की अभिनेत्री सोनल चौहान ने पीली रंग की साड़ी पहनकर कुछ तस्वीरें शेयर की। तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने प्रशंसकों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी है।
हेमा मालिनी
Vijaya Dashami celebrates the triumph of good over evil. May positive energy always overcome the negative, leading to peace & prosperity everywhere
pic.twitter.com/F9Nj6z1Mwg — Hema Malini (@dreamgirlhema) October 15, 2021
बिन्दु दारा सिंह
Lets Celebrate the victory of good over evil ! Here’s wishing you all a very happy #Dussehra2021 from #Ayodhya ji ! @ARamleela @arungovil12 ji pic.twitter.com/omWMDXVzQt
पढ़ें :- Bigg Boss 18 : शिल्पा शिरोडकर ने बताया किसे मिलेगी बिग बॉस सीजन 18 की ट्रॉफी और किसके लिए बायस्ड है चैनल?
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) October 14, 2021
सोनल चौहान
असत्य पर सत्य की विजय।
A day that marks the victory of good over evil and resurgence of hope and faith
Happy विजय दशमी / दशहरा #ॐ #love #sonalchauhan #dussehra #vijaydashmi #india #festival #faith #saree #indianfashion #gajra #mallipoo #gold #jewelry #Dussehra #DurgaPuja pic.twitter.com/AOXT6wt3Nh— SONAL CHAUHAN (@sonalchauhan7) October 15, 2021