Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. टाटा सफारी के लिए बुकिंग आज से हो गई है शुरू, देखें कितना करना होगा पेमेन्ट

टाटा सफारी के लिए बुकिंग आज से हो गई है शुरू, देखें कितना करना होगा पेमेन्ट

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कीया सेल्टास और एमजी हेक्टर जैसे गाड़ियों को टक्कर देने वाली एसयूवी टाटा सफारी एक बार फिर से बाजार में कदम रखने जा रही है। आज से टाटा सफारी की बुकिंग शुरू हो गयी है। आपको इसकी बुकिंग के लिए 30,000 रुपये खर्च करने होंगे। इस गाड़ी की कीमत 15 लाख रूपये से 20 लाख रूपये के बीच बताई जा रही है। कंपनी इसे 22 फरवरी को लांच करेगी और इसी वक्त इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज

नई टाटा सफारी में कंपनी ने अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीक से लैस किया है। इस एसयूवी में कंपनी 2.0 लीटर की क्षमता का दमदार क्रियोटेक टर्बो डीजल इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 170 एचपी की पावर जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। कंपनी भविष्य में इसे फोर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ भी बाजार में लांच कर सकती है।

ये एसयूवी खास फीचर्स से लैस है, इसमें 8.8 इंच का फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट पैनल, जेबीएल के दमदार स्पीकर, पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीसर्च दिए गए हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें अलग.अलग वैरिएंट्स में एम्बीएंट लाइटिंग, जेनॉन एचआईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, यूएसवी चार्जर, सब वूफर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स, ऑटोमेटिक व्हीकल होल्ड जैसे फीचर्स भी दे रही है।

 

पढ़ें :- हुंडई की क्रेटा EV जनवरी में होगी लॉन्च, जान लें फीचर्स, कीमत की डिटेल
Advertisement