Nexon EV Facelift Booking: भारत की वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी (SUV) नेक्सन के EV फेसलिफ्ट मॉडल की शनिवार से बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक 21 हजार रुपए का टोकन अमाउंट देकर इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के लिए बुक कर सकते हैं।
पढ़ें :- Trump Hotel Blast : ट्रम्प इंटरनेशनल होटल के बाहर खड़ी एक टेस्ला साइबर ट्रक में जोरदार धमाका, एलन मस्क बोले- धमाके से ट्रक का कोई संबंध नहीं
नई टाटा नेक्सन ईवी को 14 सितंबर को फेसलिफ्ट वैरिएंट (Facelift variant) के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह ईवी कई बदलावों के साथ आने वाली है। इससे पहले टाटा मोटर्स ने 7 सितंबर को आधिकारिक अनवील से पहले नई नेक्सन ईवी की कई टीजर फोटो और वीडियो साझा किए थे। टीजर में नेक्सन फेसलिफ्ट के न्यू कॉन्सेप्ट को देखा जा सकता है। जिससे साफा पता चलता है कि नई नेक्सन ईवी में वही डिजाइन लैंग्वेज होगी, जो नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी में इस्तेमाल की गई थी।
एसयूवी के इलेक्ट्रिक अवतार और इसके ICE वैरिएंट के बीच डिजाइन में एकमात्र अंतर बॉडी कलर में क्लोज ग्रिल और Nexon.EV बैजिंग है। इसमें प्रमुख डिजाइन बदलावों में नई हेडलाइट और डीआरएल बार के साथ नई एलईडी टेललाइट यूनिट्स (Taillight Units) शामिल हैं। टेललाइट्स में सामान्य एसयूवी की तरह समान अनुक्रमिक पैटर्न देखने को मिलेगा। इसके अलावा अलॉय व्हील्स का डिजाइन नए ICE वैरिएंट के जैसा होगा।
नई नेक्सन EV के केबिन के बदलावों में नई 10.25-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन यूनिट, नया डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टच-बेस्ड कंट्रोल, टच-बेस्ड माउंटेड कंट्रोल के साथ नया दो-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एक बैकलिट पैनल होने की संभावनाएं है। इसमें भी कंपनी के दो ऑप्शन वाले बैटरी पैक जारी रखने की संभावना है। जिसमें 30.2kWh यूनिट बैटरी पैक से एक बार चार्ज करने पर 312 किमी. की रेंज मिलती है, जबकि 40.5kWh यूनिट बैटरी पैक के रिचार्ज के लिए प्लग इन किए बिना 453 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है।