IND vs AUS 4th Test, Boxing Day Test: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है, जिसके जवाब में भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए हैं। हालांकि, गाबा टेस्ट की तरह भारत पर एक बार फिर फॉलो ऑन का खतरा मंडराने लगा है।
पढ़ें :- सचिन-हरभजन का महारिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर, सिर्फ 3 रनों की थी जरूरत
दरअसल, ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट में जब ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में अपने विकेट जल्दी से खो दिये थे और उस पर फॉलो ऑन का खतरा मंडराने लगा था। लेकिन, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह के बीच अंतिम विकेट लिए साझेदारी ने भारत को फॉलो ऑन से बचाया था। वहीं, भारत मैच को ड्रॉ कराने में सफल रहा था। अब बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी भारत पर फॉलो ऑन का खतरा मंडरा रहा है।
फॉलो ऑन से बचने के लिए 111 रन की जरूरत
दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने 46 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 164 रन बना लिए हैं। पंत 06 और जडेजा 04 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। अब इन दोनों खिलाड़ियों से भारत को उम्मीदें हैं। टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 310 रन पीछे है और फॉलोऑन से बचने के लिए उसे अभी भी 111 रन की जरूरत है। यानी टीम को किसी भी तरह 275 रन तक पहुंचना होगा। हालांकि, भारत के लिए मुश्किल यह है कि उसके हाथ में सिर्फ 5 ही विकेट हैं।
दूसरे दिन क्या-क्या हुआ
पढ़ें :- Nitish Kumar Reddy ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में जड़ा यादगार शतक; तीसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर- 358/9
मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रनों के स्कोर पर सिमट गयी। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ सबसे ज्यादा रन 140 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4, रवींद्र जडेजा ने 3, आकाशदीप ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत एक बार खराब रही।
पहली पारी में भारत को 8 रन के स्कोर पर लगा। कप्तान रोहित शर्मा 3 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने कुछ हद तक पारी को संभाला। दोनों ने टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। जिसके बाद राहुल 24 रन बनाकर आउट हो गए। फिर जायसवाल ने विराट कोहली के साथ मिलकर 102 रनों की साझेदारी की। लेकिन, जायसवाल बदकिस्मत रहे। वह 82 के निजी स्कोर ओर रन आउट हो गए।
जायसवाल के आउट होने के बाद कोहली भी 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, ऊपर बल्लेबाजी करने आए आकाशदीप खाता भी नहीं खोल पाये। स्टंप्स तक भारत ने 46 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 164 रन बना लिए हैं। पंत 06 और जडेजा 04 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट झटके हैं।