Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. #Boycott_Amazon ट्विटर पर हो रहा है ट्रेंड, राधा-कृष्ण की ‘अश्लील’ पेंटिंग बेचने पर हिंदू संगठन ने दर्ज कराई FIR

#Boycott_Amazon ट्विटर पर हो रहा है ट्रेंड, राधा-कृष्ण की ‘अश्लील’ पेंटिंग बेचने पर हिंदू संगठन ने दर्ज कराई FIR

By संतोष सिंह 
Updated Date

#Boycott_Amazon सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर शनिवार को ट्रेंड कर रहा है। तमाम यूजर्स ई-कॉमर्स वेबसाइट (Users E-Commerce Website) पर राधा और कृष्ण की एक पेंटिंग (A painting of Radha and Krishna) को लेकर निशाना साध रहे हैं। ये लोग इस पेंटिंग को अश्लील बता रहे हैं। हिंदू जनजागृति समिति (Hindu Janajagruti Samiti) ने इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज (Register FIR) कराई है। हिंदू संगठन (Hindu Organization) के सदस्यों ने बेंगलुरु (Bangalore) के सुब्रमण्य नगर पुलिस स्टेशन को (Subramanya Nagar Police Station) ज्ञापन सौंपा और अमेजन (Amazon) के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की।

पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- ‘BJP सरकार में ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर हर पद का है रेट तय’ स्वास्थ्य विभाग में दवा, इलाज से लेकर हर जगह है भ्रष्टाचार

संगठन का कहना है कि जन्माष्टमी सेल के तहत Exotic India ने भी अपनी वेबसाइट पर यही पेंटिंग बेची थी, जिस पर विरोध दर्ज कराया गया। बाद के एक ट्वीट में संगठन ने कहा कि अमेजन और एक्सोटिक इंडिया दोनों ने अपनी वेबसाइटों से पेंटिंग को हटा दिया है। हालांकि यह पर्याप्त नहीं है। Amazon और Exotic India दोनों को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। साथ ही फिर कभी हिंदुओं की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए।

यह हमारे संज्ञान में लाया गया था कि हमारी वेबसाइट पर एक अनुपयुक्त छवि अपलोड की गई थी। उसी को तुरंत हटा लिया गया है।
हम तहेदिल से माफी मांगते हैं, कृपया न #Boycott_ExoticIndia #boycott_exoticlndia हरे कृष्ण

‘अब आक्रामक रुख अपनाने की जरूरत’

हिंदू जनजागृति नेता ने ट्वीट किया, ‘अमेजन लगातार भारत के राष्ट्रीय और धार्मिक प्रतीकों व देवताओं का अनादर कर रहा है! अब यह जरूरी हो गया है कि भारत यह सुनिश्चित करने के लिए आक्रामक रुख अपनाए कि अमेजन ऐसी गतिविधियों में फिर शामिल नहीं होगा!’

‘पहले भी लगे भावनाएं भड़काने के आरोप’

अमेजन की ओर से अभी तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। मालूम हो कि इससे पहले भी कई बार अमेजन पर देश में हिंदुओं की भावनाओं की आहत करने के आरोप लगे हैं। 2019 में इसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें यह अमेरिकी वेबसाइट हिंदू देवताओं की तस्वीरों वाली कालीन और टॉयलेट सीट कवर बेच रही थी। वहीं, पिछले साल कनाडा की साइट पर कर्नाटक के ध्वज और प्रतीक के रंगों वाली बिकनी बेचने के लिए आलोचना हुई थी।

पढ़ें :- Delhi Election 2025 : सपा के बाद TMC ने किया AAP का समर्थन, अरविंद केजरीवाल बोले- 'थैंक्यू दीदी'
Advertisement