नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान सिल्वर स्क्रीन पर सीता का रोल निभा सकती हैं। खबरें हैं कि वे रामायण पर बन रही अलौकिक देसाई की फिल्म में सीता का रोल करेंगी। इस पीरियड ड्रामा फिल्म के लिए करीना कपूर खान ने अपनी फीस बढ़ा दी है। करीना के सीता बनने की खबर में कितनी सच्चाई है ये तो करीना और मेकर्स ही जानते होंगे।
पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट
लेकिन करीना सीता बनने से पहले ही ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। ट्विटर पर #BoycottKareenaKhan ट्रेंड कर रहा है। करीना के सीता बनने से कई लोगों ने ऐतराज जताया है। इसकी कई वजहें भी ट्वीट्स में देखने को मिली हैं। सीता के रोल के लिए करीना का फीस बढ़ाना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि तैमूर अली खान की मां पर्दे पर सीता का रोल नहीं कर सकती। यूजर्स का कहना है कि करीना पर्दे पर सीता का रोल निभाना डिजर्व नहीं करती हैं।
Follow this trend#BoycottKareenaKhan pic.twitter.com/8nVTnUPpQx
— Kanchan Bansal (@Kanchan87245358) June 12, 2021
पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
कई लोगों ने करीना के सीता बनने पर विरोध प्रदर्शन तक करने की धमकी दी है। उनका कहना है कि मेकर्स करीना को सीता बनाकर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं कर सकते। एक यूजर ने लिखा- सैफ ने तांडव में हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया था। अब करीना को हम पवित्र रामायण में काम नहीं करने देंगे।
दूसरे शख्स ने करीना और रामायण की सूपर्खा की फोटो शेयर कर लिखा कि करीना को सीता नहीं शूर्पणखा का रोल दो। कुछ लोगों ने कंगना रनौत की तस्वीर शेयर कर कहा है कि उन्हें सीता का रोल करना चाहिए। लोगों की डिमांड है कि वे सीता के रोल में हिंदू अभिनेत्री को देखना चाहते हैं। करीना कपूर खान ने जब अपने बेटे का नाम तैमूर रखा था, तब भी काफी बवाल हुआ था। करीना कपूर और सैफ को लोगों ने ट्रोल किया था।