सुंदर और खूबसूरत दिखने का शौक किसे नहीं होता चाहे वो लड़का हो या लड़की। बाइक चलाने वालों को तो अपनी स्किन का खास ध्यान रखने की जरुरत होती है। लड़के तो बाइक से रोड ट्रिप पर निकल जाते है।
पढ़ें :- Remove dead skin: डेड स्किन हटाने के लिए घर में मौजूद इन चीजों से करें एक्सफोलिएट
लंबे समय तक धूप और धूल मिट्टी के संपर्क में रहते है। ऐसे में अपनी स्किन का खास ख्याल रखना बेहद जरुरी होता है। वरना चेहरे पर टैनिंग और मुहांसे दाने आ जाते है।आज हम आपको उन लड़कों को अपनी स्किन का खास ख्याल रखने के कुछ टिप्स बताने जा रहे है।
इसे फॉलों करके आप अपनी स्किन को साफ और ग्लोईंग बना सकते है।जब भी बाहर से बाइक चलाकर घर में आएं अपना चेहरा जरुर धूलें। इसके लिए आप बढ़िया फेस क्लींजर का यूज कर सकते है।इससे चेहरा साफ रहेगा।
जो लड़के शेविंग करते है वो रेजर अच्छी क्वालिटी का यूज करें।साथ ही अच्छी क्वालिटी का शेविंग जेल और क्रीम का भी यूज करें। हफ्ते में एक बार अपने चेहरे पर स्क्रब जरुर करें।
ऐसा करने से बाइक चलाने के बावजूद आपका चेहरा ग्लो करेगा। चेहरे को धोने के बाद तुरंत मॉइस्चराइजर का यूज करें। ध्यान रहे अपनी मॉइस्चराइजर हमेशा अपनी स्किन को सूट करने वाला ही इस्तेमाल करें।मौसम चाहे कोई भी हो खूब पानी पीए। इससे आपको स्किन की कोई भी परेशानी नहीं होगी और आपका चेहरा ग्लो करता रहेगा।