मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Maharashtra Chief Minister) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) बुधवार को दोपहर एक बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट की बैठक के वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा (Resign) दे सकते हैं।
पढ़ें :- IND vs AUS: विराट कोहली के शतक के साथ भारत ने घोषित की पारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रन का लक्ष्य
महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही वहां की उद्धव सरकार गिर जाएगी और एक बार फिर भाजपा वहां पर भाजपा का शासन हो जाएगा। इस बीच शिवसेना संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा है कि, महाराष्ट्र विधानसभा भंग होने की दिशा में जा रही है। शिवसेना नेता संजय राउत के यह संकेत इस मायने में अहम माने जा रहे हैं क्योंकि पार्टी के करीब 30 से ज्यादा विधायकों के बागी होने की स्थिति में महाविकास अघाड़ी की सरकार, अल्पमत में आ जाएगी।
वहीं, इस समय भाजपा वहां पर पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। बीजेपी आलाकमान ने इस मसले पर अभी कोई बात करने अथवा बयान देने से मना किया है। उधर, एकनाथ शिंदे इस समय बागी विधायकों के साथ सूरत में हैं।