Brazil Plane Crash : दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में मिनस गेरैस राज्य के ग्रामीण इलाके इतापेवा में रविवार को एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से सात लोगों की मौत हो गई। खबरों के अनुसार,एकल इंजन वाला छोटा विमान में पड़ोसी राज्य साओ पाउलो में कैंपिनास छोड़ने के बाद, हवा में टूट गया और लगभग 10:30 बजे (1330 GMT) इतापेवा शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अग्निशामकों को विमान में सात मृत पीड़ित मिले।”
पढ़ें :- Vladimir Putin India Visit : हैदराबाद हाउस में Putin - Modi की मुलाकात , PM बोले- भारत तटस्थ नहीं, शांति का पक्षधर