Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. 56 साल की उम्र में येएक्‍ट्रेस बनी मां , डॉक्‍टर भी हैं हैरान

56 साल की उम्र में येएक्‍ट्रेस बनी मां , डॉक्‍टर भी हैं हैरान

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। 56 साल की उम्र में ये एक्‍ट्रेस जब प्रेगनेंट हुई ये खबर सुन डॉक्‍टरों तक के उड़ गए होश। जी हां आपने सही सुना है। 56 साल की ब्राजीलियन टेलेनोवेला दीवा क्‍लाउडिया राइया और उनके पति जरबस होमेम डी मेलो के घर बेटे लूसा ने जन्‍म लिया है। इस एक्‍ट्रेस ने इंस्‍टाग्राम पर बेटे के जन्‍म की खबर शेयर की थी। इस एक्‍ट्रेस के पहले से ही 19 साल की एक बेटी सोफिया और 25 साल का बेटा एंजो है। हर कोई 56 साल की उम्र में मां बनने को लेकर हैरान है। आइए जानते हैं कि इस उम्र में मां बनने को लेकर गुड़गांव के मदरहुड हॉस्‍पीटल की गायनेकोलॉजिस्‍ट डॉ. श्वेता वजीर क्‍या कहती हैं।

पढ़ें :- पूनम पांडे ने नाइट ड्रेस में दिए किलर पोज,एक्ट्रेस की कातिल अदाओं ने फैंस को किया घायल

राइया आईवीएफ के बिना ही नैचुरली प्रेगनेंट हो गईं जिससे डॉक्‍टर तक हैरान रह गए। बोस्टन के वुमेंस हॉस्‍पीटल में रिप्रोडक्टिव एंडोक्रिनोलॉजिस्ट डॉ. एलिजाबेथ सारा गिन्सबर्ग, का अनुमान है कि इस तरह के मामलों की संभावना 1 पर्सेंट ही होती है।

बच्‍चे के आने की खबर देने के बाद से ही एक्‍ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा कि लड़के की दादी लग रही हो। क्या वह बच्चे की दादी या परदादी है? एक व्यक्ति ने तस्वीर के नीचे कमेंट किया। हालांकि, एक्‍ट्रेस अपने बच्‍चे के जन्‍म से काफी खुश हैं।

डॉक्‍टर श्‍वेता कहती हैं कि एक औरत के लिए मां बनने को लेकर उम्र एक अहम कारक होता है। अधिक उम्र की महिलाओं में प्रेग्‍नेंसी में प्‍लसेंटा प्रीविया होने का खतरा हो सकता है। इसके अलावा इनमें एमेरजेंसी सिजेरियन, पोस्‍टपार्टम हैमरेज और लो बर्थ वेट का रिस्‍क हो सकता है और उम्र के साथ यह खतरा और बढ़ जाता है। डॉक्‍टर श्‍वेता कहती हैं कि प्रेगनेंट होने से पहले महिलाओं को एक बार अपने न्‍यूट्रिशियन और जीवनशैली, एसटीआई टेस्टिंग, हेल्‍दी प्रेग्‍नेंसी वेट और अन्‍य चीजों को लेकर अपने डॉक्‍टर से बात कर लेनी चाहिए। सेफ प्रेग्‍नेंसी किस तरह कर सकती हैं, इस पर भी डॉक्‍टर आपको टिप्‍स दे सकते हैं।

40 वर्ष की आयु के बाद, गर्भवती होना और स्वस्थ गर्भावस्था को बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। महिलाओं में 35 वर्ष की आयु के बाद अंडों की मात्रा और गुणवत्ता में कमी आने लगती है। वृद्ध महिलाएं आनुवंशिक दोषों के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाती हैं और एंडोमेट्रियोसिस और गर्भाशय फाइब्रॉएड दो स्थितियां हैं जो वृद्ध महिलाओं में बहुत आम हैं। हालांकि, राइया की प्रेग्‍नेंसी में किसी भी तरह की कॉम्प्लिकेशन की कोई खबर नहीं मिली है। डॉक्‍टर के मुताबिक 40 के बाद प्रेगनेंट होने पर मिसकैरेज का खतरा भी रहता है और मां को जेस्‍टेशनल डायबिटीज हो सकती है।

पढ़ें :- World diabetes day 2024: शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं कीचन में मौजूद ये मसाले
Advertisement