लखनऊ। यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के पॉश इलाके में एक जज पर हुए जानलेवा हमले को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार (Yogi Government) की अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति (Zero Tolerance Policy) पर सवाल उठाए हैं।
पढ़ें :- Lucknow News: विकासनगर में एक बार फिर धंसी सड़क, बीस फिट गहरे गड्डे को भरने के लिए लगाया गया बैरिकेड
उन्होंने पूछा कि क्या यूपी सरकार (UP Government) की तरफ से इन अपराधियों को कोई विशेष छूट मिली हुई है। जो उनके हौसले इतने बढ़ गए हैं कि राजधानी के सबसे महत्वपूर्ण इलाके में सरेआम माननीय न्यायाधीश जी को गाड़ी से उतारकर उनका गला दबा रहे हैं। ये कैसे अपराधी हैं, जिनसे सरकार दब रही है और सवाल ये भी है कि क्यों?
न्यायाधीशों के ख़िलाफ़ अपराध करनेवालों को क्या उप्र सरकार की ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ वाली सूची में विशेष छूट मिली हुई है, जो उनके हौसले राजधानी के सबसे महत्वपूर्ण इलाके में सरेआम माननीय न्यायाधीश जी को गाड़ी से उतारकर उनका गला दबा रहे हैं।
ये कैसे अपराधी हैं, जिनसे सरकार दब रही है और… pic.twitter.com/70MFrNz4Wf
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 19, 2023
पढ़ें :- यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को मिला लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी स्मृति सम्मान, बीजेपी एमएलसी पवन सिंह चौहान ने किया सम्मानित
बुधवार देर शाम डालीबाग इलाके में एक कार सवार ने जज पर हमला कर दिया। उसने पहले अपनी कार से उनकी गाड़ी में टक्कर मारी और फिर उन्हें घसीटकर बाहर निकाल लिया। मारपीट करने के बाद जज की गला दबाकर हत्या करने की भी कोशिश की। अर्दली ने उन्हें बचाया। जज की तहरीर पर बुधवार शाम हजरतगंज पुलिस (Hazratganj Police) ने कार नंबर के आधार पर हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।