नई दिल्ली। उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Cabinet minister Premchand Agarwal) पर एक युवक के हमला करने का मामला सामने आया है। युवक ने सरकारी वाहन रोककर हाथापाई की है। पूरे घटनाक्रम में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal) के कपड़े भी फट गए हैं। युवक ने ऋषिकेश में नेशनल हाईवे पर सरेआम मंत्री पर हमला किया गया है। प्राप्त जानाकरी के अनसार, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal) किसी काम से ऋषिकेश से निकले थे।
पढ़ें :- UP News: गूगल मैप के सहारे चल रही थी कार अधूरे पुल के नीचे गिरी, तीन लोगों की चली गई जान
उनके काफिल के दौरान एक युवक ने मंत्री अग्रवाल की सरकारी गाड़ी रुकवा दी। मंत्री से बातचीत के दौरान युवक आक्रामक हो गया। आरोप है कि युवक ने मंत्री के साथ हाथापाई करने की कोशिश भी की। मंत्री पर हमला करने वाले युवक को सुरक्षाकर्मियों ने बमुश्किल दबोच लिया है।
आरोप है कि हमले के दौरान युवक ने सरकारी वाहन पर ईंट भी फेंकी है। आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया। जनसंपर्क अधिकारी ताजेंद्र नेगी के मुताबिक युवक ने पहले बातचीत की। मंत्री से बातचीत के दौरान युवक आक्रामक हो गया था। आरोप है कि इसके बाद युवक ने मंत्री के साथ गाली गलौज भी की।
मंत्री अग्रवाल के पीए कौशल बिल्जवाण ने बताया कि युवक ने मंत्री का कॉलर पकड़ा और पीछे धकेलने लगा। तभी गनर ने उसे वहां से हटाया तो उसने गनर की पिस्टल छीनने और वर्दी फाड़ने का भी प्रयास किया। इस बीच गनर ने किसी तरह युवकों को वहां से हटाया तो वे भाग निकले। उन्होंने कहा कि गनर की ओर से युवकों के खिलाफ मामले में तहरीर दी जा रही है।