Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Breaking- अमेरिका में बत्ती गुल, अचानक हजारों उड़ानें रद्द,राष्ट्रपति जो बाइडन की यात्रा भी रोकी गई, जानें क्यों?

Breaking- अमेरिका में बत्ती गुल, अचानक हजारों उड़ानें रद्द,राष्ट्रपति जो बाइडन की यात्रा भी रोकी गई, जानें क्यों?

By संतोष सिंह 
Updated Date

वॉशिंगटन। अमेरिका (America) में शक्तिशाली तूफान ने दस्तक दी है, जिसके चलते हजारों उड़ानें रद्द कर दी गईं और बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। अमेरिका (America)  इस समय सबसे खराब मौसमी घटनाओं से लड़ रहा है। राजधानी वॉशिंगटन में स्कूल बंद कर दिए गए हैं और लोगों को घर के अंदर रहने के लिए कहा गया है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी (Weather Forecasting Agency)  ने अमेरिका (America)  में सोमवार को बवंडर सहित विनाशकारी तूफान (Devastating Storm) की चेतावनी दी थी।

पढ़ें :- अनुप्रिया पटेल का बयान दुर्भाग्यपूर्ण, कौशाम्बी में भाजपा का नहीं, प्रत्याशी का किया  विरोध : रघुराज प्रताप सिंह

बीती शाम को 5 बजे के बाद वॉशिंगटन क्षेत्र में बारिश शुरू हो गई, और आसमान धीरे-धीरे भूरे रंग में बदल गया। इस खराब स्थिति में निवासियों को घर के अंदर रहने का निर्देश दिया गया। मौसम विभाग (Weather Department) ने रात 9 बजे तक ग्रेटर डीसी क्षेत्र के लिए बवंडर की चेतावनी जारी की थी। मंगलवार सुबह तक बाढ़ की भी चेतावनी थी। मौसम विभाग ने बताया कि तूफान काफी दूर तक के इलाके को प्रभावित कर सकता है।

राष्ट्रपति जो बाइडन की यात्रा भी रोकी गई

एजेंसी ने टेनेसी से न्यूयॉर्क तक 10 राज्यों में बवंडर के फैलने की चेतावनी दी थी। फ्लाइटअवेयर के डेटा का हवाला देते हुए एपी ने बताया कि सोमवार दोपहर तक 1,300 से अधिक अमेरिकी उड़ानें रद्द (US Flights Canceled) कर दी गईं और 5,500 से अधिक उड़ानों में देरी हुई। हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द की गईं, जो रविवार के तूफान के कारण हुए व्यवधानों के कारण बंद थीं। व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति जो बाइडन (White House President Joe Biden) की चार दिवसीय यात्रा को भी रोक दिया है। उनके अन्य कार्यक्रमों और आयोजनों को भी रद्द कर दिया गया है।

बिना बिजली के रह रहे हैं 15,000 लोग

पढ़ें :- ED  रिपोर्ट : 'आप' को विदेशों से हुई करोड़ों की अवैध फंडिंग, AAP बोली- हर चुनाव से पहले  ये सब करती है भाजपा

वर्जीनिया की लाउडाउन काउंटी (Loudoun County, Virginia) में लगभग 15,000 लोग बिना बिजली के रह रहे हैं। नेशनल वेदर सर्विस के मौसम विज्ञानी क्रिस स्ट्रॉन्ग ने एक फेसबुक लाइव ब्रीफिंग में कहा कि यह मध्य-अटलांटिक में सबसे प्रभावशाली गंभीर मौसम घटनाओं में से एक है जो हमने पिछले कुछ समय में देखी है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी (Weather Forecasting Agency) ने चेतावनी दी है कि दोपहर बाद तूफान आने की आशंका है. इसके कारण, संघीय कर्मचारियों को जल्दी घर भेजने की आवश्यकता है ताकि वे हवा, ओले और बवंडर के बीच अपनी कारों में न रहें।

 

 

Advertisement