Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Breaking: भारतीय आल-राउंडर पर लगा पिच रोलर चुराने का आरोप, कार्रवाई की जाने की पूरी उम्मीद

Breaking: भारतीय आल-राउंडर पर लगा पिच रोलर चुराने का आरोप, कार्रवाई की जाने की पूरी उम्मीद

By प्रिन्स राज 
Updated Date

Breaking: भारत के लिए एक वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच(International) खेल चुके स्पिन आल-राउंडर परवेज रसूल पर जम्मू एंड कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने चोरी करने का आरोप लगाया है। जेकेसीए(JKCA) ने परवेज रसूल पर पिच रोलर चुराने का आरोप लगाया है और कहा है कि, वो जल्द से जल्द इसे वापस कर दे नहीं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इस मामले में जेकेसीए ने परवेज रसूल को नोटिस भेजा है और पिच रोलर(PITCH) को लौटाने की मांग की है।

पढ़ें :- Women's Hockey India League: आज से विमेंस हॉकी इंडिया लीग के पहले सीजन की शुरुआत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे मुकाबले
Advertisement