BREAKING: मुरलीधरन टेस्ट मैचों के साथ वनडे इंटरनेशनल(ONE DAY INTERNATIONAL) क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ऐसे में आपको एक बात जानकर हैरानी होगी कि भले ही मुरलीधरन(MURLIDHARAN) कितने ही धाकड़ गेंदबाज रहे हों, लेकिन एक भारतीय खिलाड़ी ने उनको बहुत परेशान किया है, जिसका खुलासा खुद मुथैया मुरलीधरन ने किया है और बताया है कि वो भारतीय(INDIAN PLAYER) खिलाड़ी क्यों अलग था।
पढ़ें :- मिल्कीपुर की है पूरी तैयारी, अयोध्या का चुनाव एक बार फिर भाजपा हारेगी : अखिलेश यादव
दरअसल, मुथैया मुरलीधरन ने क्रिकइंफो पर आकाश चोपड़ा के साथ एक शो(SHOW) में बात करते हुए बताया कि उन्हें गेंदबाजी करते समय सर्वश्रेष्ठ तकनीक वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से जितनी परेशानी नहीं हुई, उतनी परेशानी उनके लिए वीरेंद्र सहवाग ने खड़ी की थी। मुरली ने बताया कि वीरेंद्र सहवाग(SAHWAG) को गेंदबाजी करते हुए वे डरते थे, क्योंकि सहवाग ही एकमात्र बल्लेबाज थे, जो निडर(NIDAR) होकर क्रिकेट खेलते थे।