जैसलमेर। जैसलमेर में मंगलवार को सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश (Army Helicopter Crashes) हो गया। यह पूरी घटना जवाहर कॉलोनी (Jawahar Colony) की बतायी जा रही है। एक्सरसाइज के दौरान भील छात्रावास के पास विमान के क्रैश होने का वीडियो सामने आ रहा है। वायुसेना ने एक्स पोस्ट पर इस हादसे आधिकारिक पुष्टि कर दी है।
पढ़ें :- Earthquake News: दक्षिण-पश्चिमी जापान में भूकंप के तेज झटके, सुनामी की चेतावनी
भारतीय वायु सेना का एक हल्का लड़ाकू विमान (LCA) तेजस आज एक परिचालन प्रशिक्षण उड़ान के दौरान जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हालांकि इस हादसे में पायलट को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। वहीं दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। पूरी घटना जवाहर कॉलोनी की बताई जा रही है। एक्सरसाइज के दौरान भील छात्रावास के पास विमान के क्रैश होने का वीडियो सामने आ रहा है।
Indian Army helicopter crashes in Jaisalmer, the helicopter was taking part in exercise. #BreakingNews #Jaisalmer #Rajasthan #fighter #Crash #Fire #ArmyHelicopterCrash #BharatShakti2024 pic.twitter.com/IJmJH6ymeW
— santosh singh (@SantoshGaharwar) March 12, 2024
पढ़ें :- examination hall में जब लड़के ने बनाई खैनी, फिर हुआ कुछ ऐसा