नई दिल्ली। अपने बल पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (Cricket Team) को 2016 में टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कार्लोस ब्रैथवेट पापा बन गए हैं। ब्रैथवेट ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की फोटो शेयर कर के इस बात की जानकारी दी। 2016 में भारत में हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ब्रैथवेट ने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की लगातार चार गेंद पर चार छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
ब्रैथवेट ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘नाम याद रखना, इडेन रोज ब्रैथवेट। डेट ऑफ बर्थ 6 फरवरी 2022, डैडी प्रॉमिस करते हैं कि पूरे दिल से तुमसे प्यार करेंगे। थैंक यू जेसिका फ्लेक्सी ब्रैथवेट, तुम बहुत स्ट्रॉन्ग हो। मुझे भरोसा है कि तुम अच्छी मां बनोगी।’ बता दें कि अगस्त 2019 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच (International Match) खेलने वाले ब्रैथवेट लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं।
ब्रैथवेट ने वेस्टइंडीज की ओर से कुल तीन टेस्ट, 44 वनडे और 41 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। लगातार खराब फॉर्म के चलते वह टीम से बाहर हो चुके हैं। ब्रैथवेट ने टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में क्रम से 181, 559 और 310 रन बनाए हैं, और तीनों फॉर्मेट में क्रम से एक, 43 और 31 विकेट लिए हैं।