Breaking: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कप्तान सुनील गावस्कर(Sunil Gawaskar) ने एक बड़ा दावा आज के समय की बल्लेबाजी को लेकर किया है। दुनिया के महान खिलाड़ियों में शुमार सुनील गावस्कर का कहना है कि टी20 लीग के जरिए दी जाने वाली वित्तीय सुरक्षा बल्लेबाजों को आजकल(Now a days) विस्फोटक प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, जिसका चलन उनके खेलने के समय में नहीं था।
पढ़ें :- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के घर एक बार फिर गूंजी किलकारी,पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को दिया जन्म
उन्होंने कहा, जब हम खेलते थे उस वक्त जो भी आमदनी हुई, 500 रुपये या जब मैंने क्रिकेट खेलना समाप्त किया, तो टेस्ट मैच के लिए 5,000 रुपये मिलते थे, यह हमारे लिए अतिरिक्त आय थी।” “अगर हम अच्छा प्रदर्शन नहीं करते थे तो हमें टेस्ट टीम(Test Team) से बाहर रखा जाता था। हमें अपनी नौकरी पर वापस जाना पड़ता था, टाटा, रेलवे, एयर इंडिया, स्टील अथारिटी आफ इंडिया के साथ नौ से पांच की नौकरी करनी पड़ती थी। आज के समय में यह चिंता और डर नहीं है। आपके पास आइपीएल(IPL), बिग बैश(Big Bash) और द हंड्रेड(The Hundred) जैसी लीग हैं। बल्लेबाजों को लगता है कि मैं विस्फोटक प्रदर्शन करूं।”