Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. BRICS Summit : कजान में रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी , नेताओं के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक

BRICS Summit : कजान में रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी , नेताओं के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक

By अनूप कुमार 
Updated Date

BRICS Summit : BRICS समिट में शामिल होने के लिए रूस के कजान शहर पहुंच चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। रूस के नागरिकों ने उनके सम्मान में कृष्ण भजन गाया। ब्रिक्स सम्मेलन के साथ ही पूरी दुनिया की नजर इस बात पर भी टिकी हुई है कि रूस में पीएम मोदी की किन देशों के प्रमुख के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी। रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने कहा है कि पीएम मोदी कजान में ब्रिक्स सदस्य देशों के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। पीएम मोदी से भारतीय प्रवासियों ने मुलाकात भी की। कजान में ब्रिक्स समिट का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर को होगा

पढ़ें :- BRICS Summit: पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन के लिए रूस के कजान पहुंचे, हुआ भव्य स्वागत

पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिक्स की अध्यक्षता के लिए बधाई। 15 साल में ब्रिक्स ने अलग पहचान बनाई है। कई देश इससे जुड़ना चाहते हैं। मैं कल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं आपकी मित्रता, गर्मजोशी भरे स्वागत और आतिथ्य के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए कजान जैसे खूबसूरत शहर में आने का अवसर मिलना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है।

रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोलते हुए पीएम ने कहा, रूस-यूक्रेन संघर्ष के मामले पर मैं लगातार आपके संपर्क में रहा हूं। जैसा कि मैंने पहले कहा है कि हमारा मानना है कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए। हम शांति और स्थिरता की बहाली का समर्थन करते हैं। हमारे प्रयास मानवता को प्राथमिकता देते हैं। आने वाले समय में भारत हर संभव सहयोग के लिए तैयार है।

द्विपक्षीय बैठक में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, इंटरगवर्नमेंटल कमीशन की अगली बैठक 12 दिसंबर को दिल्ली में होनी है। हमारी परियोजनाएं लगातार विकसित हो रही हैं। आपने कजान में वाणिज्य दूतावास खोलने का फैसला लिया है, इसका हम स्वागत करते हैं. हमारे सहयोग को भारत की नीतियों से लाभ मिलेगा। आप और आपका प्रतिनिधिमंडल रूस आया, इसके हमें बहुत खुशी है।

पढ़ें :- Pm Modi: रूस के दौरे पर जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

रूस यात्रा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, ”मैं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आमंत्रण पर कजान की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहा हूं। मैं 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा। भारत ब्रिक्स के भीतर करीबी सहयोग को बहुत महत्व देता है। ब्रिक्स वैश्विक विकास एजेंडा, बहुपक्षवाद, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक सहयोग, मजबूत आपूर्ति श्रृंखलाओं का निर्माण, सांस्कृतिक और जनसंपर्क को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों पर संवाद और चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बनकर उभरा है।”

Advertisement