Bride Groom Video: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ के कुछ डायलॉग्स खूब मशहूर हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार फिल्म के डांस स्टेप्स को डायलॉग्स पर रील्स बनाए जा रहे हैं। अब इसका खुमार शादियों में भी पहुंच चुका है।
पढ़ें :- Video-पिता सलीम ने बताया सलमान खान ने अब तक क्यों नहीं की शादी? बोले- वो पत्नी को घर पर...
नतीजा ये निकला कि दूल्हे जयमाला के दौरान झुकने को तैयार ही नहीं हो रहे हैं। शादी का जो लेटेस्ट वीडियो सामने आया है उसमें दूल्हे पर फिल्म ‘पुष्पा’ का खुमार पूरी तरह से छाया दिख रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जयमाला के दौरान जैसा ही दुल्हन अपने दूल्हे के गले में जयमाला पहनाना चाह रही है वैसे ही वो तन कर खड़ा हो जाता है। दूल्हे की इस हरकत के कारण दुल्हन उस तक पहुंच नहीं पाती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शादी के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जयमाला के लिए स्टेज सज चुका है और दूल्हा-दुल्हन भी वहां पहुंच चुके हैं। दुल्हन जैसे ही दूल्हे के गले में जयमाला डालना चाहती है दूल्हा तन कर खड़ा हो जाता है।
साथ ही अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ का डायलॉग ‘मैं झुकेगा नहीं’ बोलने लगता है। दूल्हे की इस हरकत पर वहां मौजूद दुल्हन सहित सारे गेस्ट हंसने लगते हैं। दूल्हे के इस अंदाज पर सोशल मीडिया भी फिदा नजर आ रहा है।