Bride Groom Video: इन दिनो सोशल मीडिया पर एल ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। दरअसल इस वीडियो में दिखाया जा रहा है दूल्हे के हां बोलते ही खुशी से उछल पड़ती है दुल्हन इस वीडियो में एक दुल्हन अपनी शादी के बाद इतनी खुश नजर आती है कि मंडप में ही उछलना शुरू कर देती है।
पढ़ें :- TTP Video Release : पाकिस्तान के 16 परमाणु वैज्ञानिकों का TTP ने किया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें
सिर्फ यही नहीं, दुल्हन खुशी के मारे नाचने लगती है और सबके सामने दूल्हे को Kiss कर लेती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन अपने दूल्हे के साथ शादी के लिए बैठी होती है। ऐसा लगता है कि दुल्हन के लिए शादी एक सपने जैसी थी। तभी तो वह जैसे ही शादी के बंधन में बंधती है। उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी कराने वाले मौलवी साहब दूल्हे से पूछते हैं कि क्या उन्हें यह शादी ‘कुबूल है’? इसके बाद दूल्हा कहता है कि उसे यह शादी कुबूल है। इतना सुनते ही दुल्हन खुशी के मारे पागल हो जाती है। इसके बाद वह अपनी खुशी जाहिर करने के लिए अपनी जगह से उछलना शुरू कर देती है। इस दौरान वह यह भी नहीं देखती है कि वहां ढेर सारे रिश्तेदार और शादी करवाने वाले मौलवी साहब भी मौजूद होते हैं।