सोनपुर। बिहार (Bihar)के सोनपुर जिले (Sonpur District) में बड़े उत्साह के साथ घर वालों में अपने बेटे की शादी की थी। शादी के बाद से घर का माहौल बेहद खुशनुमा था। अपनी शादी को लेकर दूल्हा (Groom) भी प्रफुल्लित था, लेकिन शादी के बाद दुल्हन (Bride) ने ऐसी हरकत कर दी, जिसके बाद से पूरे घर में सन्नाटा पसर गया है। दुल्हन (Bride) की करतूत से दूल्हे समेत घर के अन्य लोग भी हैरान हैं। तो चलिए बताते हैं कि आखिर दुल्हन (Bride) ने ऐसा क्या कर दिया कि सब लोग हैरान हो गए?
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
बता दें कि दुल्हन (Bride) शादी के मात्र कुछ दिन के अंदर ही अपने पति को गहरी नींद में सोते छोड़कर गहनों से लदी दुल्हन (Bride) अपने प्रेमी संग फरार हो गई। यह घटना गुरुवार की रात सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के एक गांव में घटित हुई। उक्त दुल्हन (Bride) की शादी सोनपुर (Sonpur) के एक मंदिर में संपन्न हुई थी।
बताया गया है कि दो-तीन दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चला। अभी घर के कुछ मेहमान भी घर पर ही थे कि इसी बीच गुरुवार की रात पति के गहरी नींद में सोने के बाद चुपके से दुल्हन (Bride) अपने प्रेमी (Boyfriend) के साथ मोटरसाइकिल से फरार हो गई। दूल्हे (Groom) की जब सुबह नींद खुली तब दुल्हन (Bride) को घर में नहीं पाकर इधर-उधर खोजने लगा। जब कहीं कुछ अता-पता नहीं चला, तब थक हारकर उसने इस आशय की लिखित सूचना स्थानीय थाने में दी।