Wrestlers Protest: पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं। वो लगातार भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौनशोषण का आरोप लगा है। इन आरोपों के बाद पहलवान जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच पहलवानो का प्रतिनिधित्व और उनकी मांगों को लेकर सरकार के साथ बैठक की है। इस बैठक के बाद पहलवानों ने प्रेसवार्ता कर अपनी बात रखी। इसमें बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत अन्य पहलवान साथ थे।
पढ़ें :- विनेश फोगाट ने साक्षी मलिक पर किया तीखा पलटवार; बोलीं- अगर बहनों के लिए आवाज उठाना लालच है, तो मैं लालची हूं
पहलवानों का कहना है कि इंसाफ नहीं मिला तो हम पुलिस के सामने जाएंगे। हमारे साथ गलत हुआ है। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कहा कि अध्यक्ष हमारे सामने दो मिनट नहीं बैठ सकते हैं। हम अध्यक्ष का इस्तीफा लेकर रहेंगे। हमारी लड़ाई सरकार से नहीं है। पहलवानों ने यह भी साफ कर दिया कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक धरना जारी रहेगा।
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का कहना है कि, हम सबूतों को सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं। आरोप झूठे नहीं हैं। हमारे पास सबूत भी हैं और वो पीड़िताएं भी हैं। हम अध्यक्ष को इस्तीफा लेने के साथ उनको जेल में डलवाएंगे। हम फेडरेशन को बंद करवाने की मांग कर रहे हैं। ये फेडरेशन रहेगा तो उनके लोग काम करेंगे और फिर परेशान करेंगे अध्यक्ष को हमारे सामने लेकर आईए। दो मिनट मेरे सामना नहीं कर पाएंगे। हमें मजबूतर किया गया तो एफआईआर दर्ज कराएंगे।