लंदन। ब्रिटेन (Britain) के अगले प्रधानमंत्री बनने के लिए भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का अभियान मजबूती से आगे बढ़ रहा है। ब्रिटेन के उप प्रधान मंत्री डॉमिनिक रॉब (Dominic raab) और परिवहन मंत्री ग्रांट शाप्स ने ऋषि सुनक का समर्थन किया है। इसके बाद से भारतीय मूल के ऋषि सुनक की प्रधानमंत्री पद के लिए दावे दावेदारी और भी मजबूत हो गई है।
पढ़ें :- BJP Candidate List: भाजपा ने दूसरी लिस्ट में कपिल मिश्रा और पवन शर्मा कई बड़े चेहरों को दिया टिकट; तीन सीटों पर मुस्लिम चेहरों के खिलाफ 'हिन्दू कार्ड'
राब ने अपने अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में सुनक का परिचय देते हुए कहा कि मुझे पता है कि ऋषि सुनक के पास वह योग्यता है, जो इस पद के लिए आवश्यक है। उनके पास नेतृत्व प्रदान करने और कठिन आर्थिक समय में देश को चलाने के लिए आवश्यक योग्यता है। वहीं ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ग्रांट शाप्स ने ट्विटर पर घोषणा की कि सुनक के पास देश का नेतृत्व करने की “क्षमता और अनुभव” है।
ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के लिए अब तक कुल 11 लोग पेश कर चुके हैं दावेदारी
बता दें कि ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के लिए अब तक कुल 11 लोगों ने दावेदारी पेश कर चुके हैं, जिसमें भारतीय मूल के ऋषि सुनक सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और नए प्रधानमंत्री के तौर पर विदेश मंत्री लिज ट्रस भी दावेदारी पेश कर चुकी हैं। सुनक के अलावा भारतवंशी अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन, भारतीय मूल की वरिष्ठ नेता और देश की गृह मंत्री प्रीति पटेल, इराकी मूल के नादिम जहावी, नाइजीरियाई मूल की केमी बेदानोक, कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य टॉम टुगैनडैट, पूर्व विदेश मंत्री जेरेमी हंट, व्यापार मंत्री पेनी मोरडॉट और परिवहन मंत्री ग्रांट शाप्स के नाम भी इस पद की रेस में शामिल थे। हालांकि आज परिवहन मंत्री ग्रांट शाप्स ने खुद सुनक का समर्थन किया है।
प्रधानमंत्री पद का 5 सितंबर को होगा चुनाव
पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित; जानें- किन खिलाड़ियों को मिला मौका
बोरिस जॉनसन की जगह लेने वाले ब्रिटेन में सत्तारूढ़ ‘कंजर्वेटिव पार्टी’ के नए नेता और नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा पांच सितंबर होगी। यह जानकारी टोरी के नाम से जानी जाने वाली पार्टी के नेतृत्व के चुनाव के लिए जिम्मेदार निकाय ने सोमवार को दी। ‘1922 कमेटी ऑफ कंजर्वेटिव बैकबेंच’ के सांसदों ने चुनाव के लिए टाइम टेबल और नियम तय किए हैं। चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर मंगलवार को शुरू और समाप्त भी होगी।