British PM Election :ब्रिटेन में पीएम पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक (Rishi Sunak ) ने चुनाव जीतने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) की तरह बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने वादा किया है कि घरों के बिजली बिल (Electricity Bill) पर करीब 200 पाउंड की कटौती करेंगे।
पढ़ें :- मिल्कीपुर की है पूरी तैयारी, अयोध्या का चुनाव एक बार फिर भाजपा हारेगी : अखिलेश यादव
बता दें कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सत्ता वाले दिल्ली-पंजाब में 200 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है। बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन की सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी (Britain’s Ruling Conservative Party) में नेतृत्व का चुनाव हो रहा है। इसमें ऋषि सुनक (Rishi Sunak ) और लिज ट्रस के बीच मुकाबला है । हाल ही में हुए तमाम सर्वे में ऋषि सुनक (Rishi Sunak ) पिछड़ते नजर आ रहे हैं । ऐसे में उनका ये ऐलान काफी अहम साबित हो सकता है। द टाइम्स में उन्होंने कहा, वे एनर्जी बिल (Electricity Bill) में वैट में कमी करेंगे। इससे बिलों पर लगभग 200 पाउंड की बचत होगी।
ब्रिटेन की जनता पहले से अधिक ऊर्जा बिलों का सामना कर रही है। हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आने वाले समय में ऊर्जा बिलों के दाम और अधिक बढ़ने की संभावना है। ऐसे में लाखों लोग गरीबी रेखा के नीचे चले जाएंगे। यह संकट ऐसे वक्त पर आया है, जब ब्रिटेन में पीएम पद के लिए चुनाव हो रहा है। ऐसे में इस संकट से दोनों उम्मीदवारों पर दबाव आ गया है। साथ ही यह सवाल उठने लगा है कि क्या इस साल के अंत में भारी उद्योग और घरों को बिजली ब्लैकआउट (Power Blackout) का सामना करना पड़ेगा?
Uswitch वेबसाइट के मुताबिक, करीब एक चौथाई परिवारों पर बिल का 206 पाउंड बकाया। यह राशि केवल चार महीनों में 10% बढ़ गई है। सीएनएन की रिपोर्ट (CNN Report) के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर प्राकृतिक गैस आपूर्ति संकट (Natural Gas Supply Crisis) से ब्रिटेन में थोक कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। इतना ही नहीं फरवरी में रूस और यूक्रेन युद्ध के बाद स्थिति और खराब हो गई है।