Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. कांग्रेस को डुबाने के लिए ‘भाई-बहन’ पर्याप्त हैं, किसी तीसरे की आवश्यकता है ही नहीं : सीएम योगी

कांग्रेस को डुबाने के लिए ‘भाई-बहन’ पर्याप्त हैं, किसी तीसरे की आवश्यकता है ही नहीं : सीएम योगी

By शिव मौर्या 
Updated Date

Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। आखिरी दिन चुनाव प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के टिहरी पहुंचे, जहां उन्होंने एक फिर से बीजेपी को जीताने की अपील की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कांग्रेस को डूबता जहाज बताया। साथ ही कहा कि जहां पार्टी नहीं डूबी वहां पर भाई बहन डूबा रहे हैं।

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘हिन्दू’ कोई सांप्रदायिक शब्द नहीं है। ‘हिन्दू’ हमारी सांस्कृतिक पहचान है। देवभूमि में अगर कोई ‘हिन्दू’ की परिभाषा नहीं जानता है तो उस पार्टी को सत्ता में आने का अधिकार तो नहीं ही होना चाहिए, कतई नहीं होना चाहिए।

पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, कांग्रेस देशभर में पूरी तरह से डूब चुकी है, जहां थोड़ा बहुत वजूद था भी, वहां पर डुबोनें के लिए दोनों ‘भाई-बहन’ पर्याप्त हैं, किसी तीसरे की आवश्यकता है ही नहीं। इसलिए उसको, उसके हाल पर छोड़ देना चाहिए।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ ​करने का काम किया। अब कांग्रेस पार्टी चार धाम, चार काम की बात कह कर जनता को छलने का काम कर रही है। कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा के दुर्ग पर छेद करना चाहती है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को लावारिस पार्टी बताया कहां अब इस डूबते जहाज में कोई नहीं बैठना चाहता हूं।

Advertisement