नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) बीते दो दिनों राजस्थान (Rajasthan) में हैं। शनिवार रात उन्होंने रोहिताश चौकी (Rohitash Chowki) पर बिताई। इस दौरान उन्होंने जवानों के साथ खाना खाया और उनसे बातचीत भी की। इस दौरान एक जवान ने गृहमंत्री के सामने ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ गीत भी गाया। गाने के इस वीडियो को गृहमंत्री ने ट्वीट किया है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
साथ ही लिखा है कि, ‘बीएसएफ के जवानों के साथ बैठकर देशभक्ति के गीतों को सुना। यह मेरे जीवन के अविस्मरणीय पलों में से एक है। अपने परिवार से दूर राष्ट्रभक्ति के इस सराहनीय जज्बे के साथ देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे सभी जवानों की बहादुरी व समर्पण को नमन करता हूं’।
.@BSF_India के जवानों के साथ बैठकर देशभक्ति के गीतों को सुना।
यह मेरे जीवन के अविस्मरणीय पलों में से एक है।
अपने परिवार से दूर राष्ट्रभक्ति के इस सराहनीय जज्बे के साथ देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे सभी जवानों की बहादुरी व समर्पण को नमन करता हूँ।
pic.twitter.com/T3myDXZJnu पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
— Amit Shah (@AmitShah) December 4, 2021
बता दें कि, गृहमंत्री देश के पहले ऐसे गृहमंत्री बन गए हैं, जिन्होंने रोहिताश सीमा चौकी पर रात बिताई। साथ ही उन्होंने जवानों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि मैं यहां पर रहकर ये देखने की कोशिश कर रहा हूं कि आप लोगों को किस तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
अब कोशिश रहेगी कि आप की परेशानियों का हल निकाला जाए। इस दौरान उन्होंने जवानों के समर्पण की भी तारीफ की। बीएसएफ जवानों ने अमित शाह को गार्ड ऑफ आनर दिया। वहीं गृहमंत्री ने बीएसएफ की हैट पहनी और जवानों के साथ सेल्फी भी ली।