Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. बीएसएफ ने पाक घुसपैठिये को किया ढेर, फिरोजपुर सेक्टर की ली जा रही है तलाशी

बीएसएफ ने पाक घुसपैठिये को किया ढेर, फिरोजपुर सेक्टर की ली जा रही है तलाशी

By संतोष सिंह 
Updated Date

जालंधर। पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (BSF ) को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीएसएफ (BSF ) ने पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर (Firozpur Sector ) में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाक घुसपैठिये को मार गिराया है।

पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा

बीएसएफ पंजाब के जनसंपर्क अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि हमारे जवानों ने बुधवार की देर शाम बीओपी केएस वाला के क्षेत्र में एक व्यक्ति पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए देखा है। इसके बाद सुरक्षा बलों की चेतावनी दी। इसके बावजूद घुसपैठिया आगे बढ़ता रहा। मौके पर सुरक्षाबलों ने खतरे को भांपते हुए घुसपैठिये पर गोली चलाई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की तलाशी ली जा रही है।

Advertisement