Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. BSP MLA Rambai ने भांजे की शादी में जम कर लगाए ठुमके, VIDEO हुआ तेजी से वायरल

BSP MLA Rambai ने भांजे की शादी में जम कर लगाए ठुमके, VIDEO हुआ तेजी से वायरल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: अपने दबंग अंदाज के लिए चर्चा में रहने वाली मध्यप्रदेश के पथरिया की बसपा विधायक रामबाई (BSP MLA Rambai) का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर छाया हुआ है। इस वायरल हो रहे वीडियो में रामबाई ‘मुझे नौलखा मंगा दे रे ओ सैया दीवाने’ (Mujhe naulakha manga de re o saiya deewane) पर ठुमके लगाते नजर आईं। इस वीडियो में रामबाई एक्ट्रेस जयाप्रदा (Rambai actress Jayaprada in the video) की तरह ही गाने के हर स्टेप को बखूबी किया।

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

रामबाई (BSP MLA Rambai) के इस डांस की अब खूब चर्चा हो रही है।  बता दें, पथरिया की बहुजन समाज पार्टी (BSP) की विधायक रामबाई (BSP MLA Rambai) के भांजे गौरव की सीहोर में शादी थी। इसे मौके पर संगीत कार्यक्रम के दौरान रिश्तेदारों ने अलग-अलग गानों पर अपनी प्रस्तुति दी जिसमें विधायक रामबाई (MLA Rambai) भी शामिल थी।

पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश

रामबाई (BSP MLA Rambai) ने शादी में फिल्म शराबी के गाने ‘मुझे नौ लखा मंगा दे रे ओ सैंया दीवाने’ पर डांस किया। रामबाई के डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो में उनका अलग अंदाज देखने को मिल रहा है।

 

Advertisement