सीएम योगी के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को होगा। इस दिन योगी आदित्यनाथ 70 हजार से अधिक लोगों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की लगातार दूसरी बार शपथ लेंगे। इस समारोह में बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा।
पढ़ें :- परभणी हिंसा सरकार द्वारा प्रायोजित घटना, देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ हम लाएंगे विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव : नाना पटोले
भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद 25 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर शपथ लेंगे। योगी सरकार की 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। बता दे कि शपथ ग्रहण समारोह राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में संपन्न किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्र सरकार के कई मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, संघ और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे।
इस समारोह को प्रशासन बेहद ही भव्य तरीके से करा रही हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस समारोह में करें 70000 लोग उपस्थित रहेंगे यही नहीं विपक्ष के वी के दिग्गज नेता वहां पर मौजूद रहेंगे।