लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कांशीराम की 87वीं जयंती पर बड़ा ऐलान किया है। कांशीराम को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने मीडियाा से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 अकेले लड़ेगी।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
उनकी पार्टी चुनाव में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर हम अंदर ही अंदर काम कर रहे हैं। किसी के सामने हम अपनी रणनीति का खुलासा नहीं करते हैं। प्रदेश की 403 सीटों पर बसपा पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी।
गठबंधन पर उन्होंने कहा कि इससे दूसरे दलों को हमेशा लाभ होता है। मायावती ने अपने समर्थकों से कहा कि विरोधी दलों के साम, दाम, दंड और भेद के हथकंडे से सावधान रहें और पार्टी को चुनाव में अच्छी सफलता दिलाकर बसपा मूवमेंट को सफल बनाएं।
यही पार्टी संस्थापक कांशीराम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से कहा कि कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए।