Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आज आम बजट 2022 पेश किया। इस आम बजट में युवाओं के रोजगार, किसान, व्यापारी, गरीबों को घर, नई ट्रेनों को चलाने समेत कई अन्य बड़े ऐलान किए गए। हालांकि, इस बजट को लेकर विपक्ष मोदी सरकार को घेरने में जुटी हुई। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इसको लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है।
पढ़ें :- संविधान RSS-BJP के लिए खोखली होगी, लेकिन हमारे लिए ये इस देश का DNA है: राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि, ‘काम-कारोबार सब हुआ चौपट…ऐतिहासिक मंदी,लाखों की नौकरी कर गयी चट…आम जनता की आमदनी गयी घट…बेकारी-बीमारी में बैंकों में जमा निकली सारी बचत…अब लोगों की जेब काटने के लिए आया भाजपा का एक और बजट…उप्र से भाजपा के दुखदायी युग का अंत शुरू हो रहा है।’
बता दें कि, इस बजट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला। साथ ही कहा कि ये बजट निराशाजनक है। साथ ही कहा कि इस बजट में युवा, किसान, नौजवान के लिए कुछ भी नहीं है।