Budget 2024: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को संसद में मोदी सरकार 3.0 का बजट पेश किया। इस बजट को लेकर सरकार की तरफ से कई दावे किए गए हैं। उनका कहना है कि, इस बजट से किसान, महिलाओं, युवा, छात्रों समेत सभी वर्गों का हित होगा। वहीं, विपक्ष इस बजट को लेकर सरकार को घेर रहा है। इन सबके बीच अब विपक्षी दलों ने बजट में भेदभाव करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर अब इंडिया गठबंधन के नेता बुधवार सुबह संसद में विरोध प्रदर्शन करेंगे। उनका आरोप है कि, केंद्रीय बजट में राज्यों का हक मारा गया है और उनके साथ भेदभाव हुआ है।
पढ़ें :- Video-कांग्रेस का बड़ा आरोप, PM मोदी की सभा के कारण राहुल के गांधी हेलिकॉप्टर को ATC ने नहीं दिया क्लीयरेंस
आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge और नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi की मौजूदगी में INDIA गठबंधन के फ्लोर लीडर्स की बैठक हुई।
इस बैठक में INDIA गठबंधन के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
नई दिल्ली pic.twitter.com/VtIneU1jDg — Congress (@INCIndia) July 23, 2024
पढ़ें :- JMM सरकार के साथ झारखंड में घुसपैठियों का भी समय समाप्त होगा : अमित शाह
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि, आज इस बजट पर हमने विस्तृत चर्चा की। ये बजट विकास के नाम पर शून्य है। हम इस बजट का कल संसद के बाहर विरोध करेंगे और संसद के अंदर अपनी आवाज उठाएंगे। ये बजट भारत के संघीय ढांचे के खिलाफ है। इसके साथ ही
कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, इस वर्ष के केंद्रीय बजट द्वारा बजट की अवधारणा को पहले ही नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने अधिकांश राज्यों के साथ पूरी तरह से भेदभाव किया है। इसलिए INDIA गठबंधन की बैठक इसका विरोध कैसे किया जाए, इस पर हुई थी।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट की माने तो इंडिया गठबंधन की बैठक के दौरान सीएम केजरीवाल की सेहत को लेकर भी चर्चा की गई। इसमें इंडिया गठबंधन के नेताओं ने चिंता जताई। रिपोर्ट की माने तो इंडिया गठबंधन जल्द ही सीएम केजरीवाल के स्वास्थ्य पर एक साझा बयान जारी कर सकता है।