नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी गुरुवार को एक बार फिर शायराना अंदाज में मोदी सरकार का नाम लिए हमला बोला है। एक ट्वीट कर लिखा है कि सदियों का बनाया,पलों में मिटाया, देश जानता है कौन, ये कठिन दौर लाया। इसके साथ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए वैक्सीशन स्टोरेज, एलएसी, बेरोजगारी, मुद्रा स्फीति, सार्वजनिक उद्योगों की बिक्री, किसानों की दुर्दशा व केवल इस सराकार में पीआर करने पर निशाना साधा है।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
सदियों का बनाया
पलों में मिटाया
देश जानता है कौन
ये कठिन दौर लाया।#VaccineShortage #LAC #Unemployment #PriceHike #PSU #Farmers #OnlyPR— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 15, 2021