बुलंदशहर। बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 16 से ज्यादा लोग गंभीर है। वहीं, इस घटना का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, इस मामले में लापरवाही उजागर होने के बाद इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गयी है।
पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के आदेश दिए हैं। दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर हर पीड़ित को बेहतर इलाज देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही दोषी डिस्टीलरी के खिलाफ भी कठोरतम कार्रवाई का आदेश दिया गया है।