Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. जून में Renault की इन कारों पर मिल रहे बंपर ऑफर्स

जून में Renault की इन कारों पर मिल रहे बंपर ऑफर्स

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह वक्त आपके लिए सबसे अच्छा है क्योंकि रेनॉ (Renault) कंपनी अपनी तीन कारों पर ग्राहकों बेहतरीन ऑफर दे रही है। कंपनी के बीएस6 फेज 1 और फेज 2 वाहनों पर जून में कैश डिस्काउंट (Cash Discount) और कॉर्पोरेट डिस्काउंट (Corporate Discount) के साथ एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। रेनॉ कंपनी की रेनॉ ट्राइबर, रेनॉ क्विड और रेनॉ काइगर गाड़ियों के आरएक्सई वेरिएंट पर सिर्फ लॉयल्टी बेनिफिट्स ही मिल रहे हैं।

पढ़ें :- साल 2025 में Ducati भारत में लॉन्च करेगी 14 मोटरसाइकिलें, देखें लिस्ट में कौन है शामिल?

रेनॉ ट्राइबर (Renault Triber) पर ऑफर्स (Offers) की बात करें तो इसके एमपीवी ट्राइबर के बीएस5 फेज 1 मॉडल पर आपको 62 हजार रुपये तक की छूट मिलेगी। इसके सेलेक्टेड वेरिएंट पर 25 हजार रुपये के कैशबैक के साथ 12,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। पुराने बीएस6 मॉडल पर 15 हजार रुपये तक कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 12,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। बीएस6 फेज 2 मॉडल पर 45,000 रुपये तक डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक के कैशबैक मिल रहा है।

रेनॉ क्विड (Renault Kwid) के पुराने बीएस6 मॉडल 57,000 रुपये तक डिस्काउंट शामिल है। एएमटी वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट और मैनुअल वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। क्विड पर 20,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 12,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिला रहा है। बीएस6 फेज 2 कंप्लायंट मॉडल्स पर 57,000 रुपये तक आप बचत कर सकते हैं।

रेनॉ काइगर (Renault Kiger) के पुराने बीएस6 मॉडल पर 62,000 रुपये तक, नए बीएस6 फेज 2 कंप्लायंट वेरिएंट्स पर आरएक्सटी और आरएक्सटी (O) टर्बो वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है, जबकि आरएक्सज़ेड वेरिएंट पर 10,000 रुपये का कैशबैक मिलता है।

पढ़ें :- Mega Savings : नेक्सन, ब्रेजा, वेन्यू के टक्कर वाली इस SUV पर पाएं 93000 रुपये की छूट, कार में है 6-एयरबैग की सेफ्टी
Advertisement