नई दिल्ली। विराट कोहली के भारतीय टेस्ट टीम(Indian Test Team) की कप्तानी छोड़ने के बाद कई खिलाड़ियों का नाम सामने आ रहा है जिन्हें कप्तान बनाया जा सकता है। इस सूची में रोहित शर्मा,केएल राहुल के साथ साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी सामने आ रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपकप्तान बनाए गए जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस(Press Confrence) में कहा है कि अगर उन्हें भारत का नेतृत्व करने का मौका मिलता है तो यह सम्मान की बात होगी।
पढ़ें :- Divyang Champions Trophy 2025 : निखिल और माजिद की धमाके से उड़ा पाकिस्तान, दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने 109 रनों चटाई धूल
विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से हटने के बाद उनका तीनों प्रारूपों में कप्तानी करियर समाप्त हो गया है, जबकि रोहित शर्मा अगले साल 35 वर्ष के हो जाएंगे और ऐसे में सवाल उठता है कि ऐसा कौन सा खिलाड़ी हो सकता है जो कि लंबी अवधि तक टीम की कमान संभाल सकता है। इस लिहाज से बुमराह(Jaspreet Bumrah) को भी कप्तानी के दावेदारों में माना जा रहा है। बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”यदि यह मौका मिलता है तो यह सम्मान होगा और मुझे नहीं लगता कि कोई भी खिलाड़ी इसके लिए मना करेगा और मैं भी अपवाद नहीं हूं। चाहे वह कोई भी नेतृत्व समूह हो, मैं हमेशा अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से उसमें योगदान देना चाहता हूं।”