Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video : तीन साल का मासूम बच्चा जब पहुंच गया थाने,बोला- मेरी मम्मी चोरी करती हैं मेरा चॉकलेट, उनको जेल में डाल दो

Viral Video : तीन साल का मासूम बच्चा जब पहुंच गया थाने,बोला- मेरी मम्मी चोरी करती हैं मेरा चॉकलेट, उनको जेल में डाल दो

By संतोष सिंह 
Updated Date

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर पुलिस (Burhanpur Police) के पास एक बेहद रोचक शिकायत सामने आई है। बुरहानपुर (Burhanpur) के देड़तलाई पुलिस चौकी (Dertlai Police Outpost) में एक 3 साल का मासूम अपनी मां की शिकायत (Mummy Complaint) करने पहुंच गया है। बता दें कि तीन साल के बेटे को नहला-धुलाकर मां ने नजर से बचाने काजल का टीका लगाना चाहा। बेटा इससे न-नुकुर करने लगा। इस पर मां ने उसे प्यार से गाल पर मार दिया। यह बात मासूम बेटे को इतनी नागवार गुजरी कि वह मां की शिकायत करने पुलिस चौकी (Police Outpost) पहुंच गया।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

पुलिस चौकी (Police Station) पर पहुंचे बच्चे ने पुलिस से कहा मम्मी मेरी कैंडी और चॉकलेट चुरा लेती हैं। उनको जेल में डाल दो। मासूम बच्चे की यह शिकायत सुन पुलिस सहित मौजूद लोग हंसी छूट गई। चौकी प्रभारी ने कागज उठाकर बच्चे की दिखावटी शिकायत लिखी। इस पर बच्चे को हस्ताक्षर करने को कहा। उसने भी पेन थाम कर कागज पर आड़ी-तिरछी लकीरें उकेर दीं।

पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया

बुरहानपुर (Burhanpur) के देड़तलाई में रविवार सुबह मां ने तीन साल के बेटे को तैयार कर काजल का टीका लगाना चाहा और प्यार से चपत लगा दी। उसे नहीं मालूम था कि शरारती बेटा सीधे पुलिस चौकी (Outpost Incharge) जा पहुंचेगा। मां से नाराज बेटा पापा के पास पहुंचा और मम्मी को थाने और जेल भेजने की जिद करने लगा। मम्मी-पापा उसकी मासूमियत पर हंस पड़े, लेकिन बेटे ने जिद पकड़ी तो पिता उसका मन रखने के लिए उसे पुलिस चौकी ले गए।

चौकी प्रभारी एसआई प्रियंका नायक (Outpost Incharge SI Priyanka Nayak) बच्चे की बात सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक सकीं। उन्होंने भी उसका मन रखने के लिए कागज-पेन उठाया और शिकायत लिखने बैठ गईं। बच्चा मम्मी द्वारा कैंडी-चॉकलेट चुराने (Stealing Candy-Chocolate) की बात कहता रहा और वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट गई। आखिर एसआई प्रियंका नायक (SI Priyanka Nayak) ने मम्मी को जेल भेजने की बात कह कर बड़ी मुश्किल से उसे घर भिजवाया।

Advertisement