Ghosi by-election 2023: घोसी उपचुनाव 2023 को लेकरर सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। पांच सितंबर को यहां पर वोटिंग होगी। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह और भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोसी की जनता से सुधाकर सिंह को जीताने की अपील करते हुए एक पत्र जारी किया है।
पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
अखिलेश यादव ने पत्र जारी करते हुए लिखा कि, अपने घोसी के मतदाताओं से आज मैं कुछ ख़ास कहना चाहता हूं। आज से पहले पूरे देश में घोसी कभी भी इतना अधिक चर्चा में नहीं रहा जितना इस समय है …क्योंकि भाजपा की महंगाई, भ्रष्टाचार व अत्याचार से पीड़ित देश भर की जनता को लग रहा है कि घोसी की जनता भाजपा को हराकर पूरे देश को एक संदेश देगी कि दल-बदल करने वाले नेताओं को अब वो खुलकर हराएगी और विधायकों को खरीदनेवाली भाजपा को एक सबक सिखाएगी।
घोसी के सम्मानित मतदाताओं से माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की अपील। pic.twitter.com/KEmCrBalLQ
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 3, 2023
पढ़ें :- जितने भी गलत काम अपराध आज उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं कहीं ना कहीं भाजपा के ही नेता उसके पीछे : अखिलेश यादव
साथ ही लिखा कि, जनता उसी को चुनेगी जो दुख-दर्द में उनके साथ खड़ा होता है और जनता के काम भी आता है। आज जिस तरह से घोसी में जाति, धर्म-मजहब, दल से परे हर कोई सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह जी को जिताने के लिए तैयार है वैसा उत्साह आजतक नहीं देखा गया। आप समूह बनाकर एक साथ वोट करने जाएं और किसी के दबाव में न आए। अगर कोई दबाव तो तुरंत वीडियो बनाकर हमारे कार्यकर्ताओं को सूचित करें। अपना वोट ज़रूर डालें और याद रखें एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न बँटने पाए।
अखिलेश यादव ने पत्र में लिखा है कि, सिर्फ़ मतदान ही नहीं उसके बाद भी 8 तारीख़ को परिणाम आने तक चौकन्ने रहकर अपने डाले गये मतों की चौकसी निगरानी करें और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही वापस आएं। सच तो ये है कि इस चुनाव में सपा या सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह जी की नहीं बल्कि असली जीत जनता की होगी, इसलिए साइकिल का बटन दबाएं और खुद को जिताएं।